लखनऊ. , वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस खतरे के बीच अपनी जान को जोखिम मे डाल कर अपनी ज़िम्मेदारियो को निभा रहे पुलिस कर्मियो को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए नेशनल यूनानी डाॅक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आज पुलिस कमिश्नर से उनके आवास पर मुलाकात कर युनानी औषधि अर्क अजीब और युनानी जोशाॅंदा काढ़ा के एक एक हज़ार पैकेट भेंट किए गए. इसके साथ ही यूनानी औषधियों के उपयोग की विधि तथा कोविड 19 से बचाव हेतु दिशा निर्देश लिखे पर्चे भी पुलिस कमिश्नर को एसोसिएश्शन के लोगो ने सौंपे. पुलिस कमिश्नर से एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ मिलने पहुॅचे नेशनल यूनानी डाॅक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्ॅटर मोईद अहमद ने बताया कि अर्क़ अजीब को आयुष विभाग ने एन्टी वाईरल के रूप मे प्रमाणित किया है जिसकी दो बूंद एक कप पानी मे डाल कर पीने और मास्क मे दो बूंद लगाए जाने से वायरस को शरीर मे प्रवेश करने से रोकने में मदद मिलती है उन्होने बताया कि यूनानी जोशाॅदा एन्टी वायरल और एन्टी पायरेटिक है तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने मे लाभकारी है. पिछले एक महीने से नेशनल यूनानी डाॅक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस कर्मियो चिकीत्सा कर्मियो मीडिया कर्मियो और सफाई कर्मियो को यूनानी औषधिंयो का लगातार वितरण किया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पाडेय से मुलाकात कर उन्हे अर्क अजीब और यूनानी जोषाॅदे के एक एक हज़ार पैकैट भेंट करने के बाद डाॅक्टर मोईद अहमद ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने उनकी टीम से कहा है कि वो यूनानी विशेषज्ञो की टीम के साथ पुलिस लाईन आए और औषधियो का डेमो तथा कोविड 19 से बचाव के लिए पुलिस कर्मियो को जानकारी दें . डाक्ॅटर मोईद अहमद ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हे आश्वस्त किया है कि वो जल्द ही यूनानी औषधिंयो को पुलिस लाईन स्थित दुकानो पर भी उपलब्ध कराए जाने का प्रयास करेगे. पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुॅचे एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर मोईद अहमद के साथ डाॅक्टर आफताब अहमद हाशमी, डाॅक्टर एस0एस0 अशरफ, डाॅक्टर अतीक अहमद, डाॅक्टर सलमान खालिद डाक्टर नाज़िम अली भी शामिल थे.