लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन ने "वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे" के अवसर पर "होममेड सेफ फ़ूड जागरूकता अभियान" की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य "घर का बना खाना खाओ बीमारियों को दूर भगाओ है" इसके अंतर्गत "लंच प्लेट एक्टिविटी" का आयोजन किया गया।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने बताया, "इस कार्यक्रम का संचालन और जजमेंट डाइटीशियन इंद्रिका त्यागी ने किया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों ने अपनी लंच प्लेट के साथ अपनी फोटो भेजी। लंच प्लेट में दिख रही खाने की चीजों के आधार पर हर प्लेट को एक नम्बर दिया गया। इसके विजेताओं में रितु गुप्ता, पारुल कपूर और संगीता सिंह का नाम तय किया गया, 3 विजेताओं को प्रमाणपत्र दिए गए।"
"लंच डाइट एक्टिविटी" में हिस्सा लेने वालों में नीरजा शुक्ला, सरूपा तिवारी, सुधा चौधरी, रुचि रस्तोगी, दीप्ति जेटली, संगीता रस्तोगी, अर्चना गोस्वामी, दीप्ति दीक्षित, दीप्ति मित्तल, पुनीता भटनागर, रचना अग्रवाल, अनीता शर्मा, रितु वर्मा राखी लखन, रितु गुप्ता, पारुल कपूर, रेनू अग्रवाल, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, इरा मजूमदार, रीता सिंह, स्वरा त्रिपाठी, वनिशा शुक्ला, विभा शुक्ला, मधु कीर्ति, मंजूलिका अस्थाना, विनीता श्रीवास्तव, अर्चिशा श्रीवास्तव, संगीता सिंह, श्रद्धा बाजपेई, दिशा बाजपेई, निधि कोहली, नेहा सिंह, नूपुर सिंह, पूजा टंडन प्रमुख लोग थे।