Sankashti Chaturthi 2020: 8 जून 2020 को संकष्टी चतुर्थी है. ये दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. जिन लोगों पर भगवान गणेश जी की कृपा होती है उनके जीवन में सदैव ही सुख समृद्धि सदैव बनी रहती है. कष्ठ ऐसे लोगों से दूरा ही रहते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान संकष्टी चतुर्थी का व्रत कठिन व्रतों में से एक है. मान्यता है कि इस व्रत में केवल फल, जड़ यानि जमीन के अन्दर पौधों का भाग का ही सेवन करना चाहिए. तभी इस व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.
व्रत में इन चीजों का सेवन करें इस व्रत में साबूदाना खिचड़ी,आलू और मूँगफली से निर्मित आहार लिए जा सकते हैं.
व्रत का समापन इस व्रत का समापन चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद किया जाना चाहिए. इस दिन शाम समय भगवान गणेश की पूजा-आरती करनी चाहिए. चंद्र दर्शन के बाद शहद, चंदन, रोली मिश्रित दूध से चंद्रमा को अघ्र्य दें और भगवान गणेश जी की आरती गाएं.
Chanakya Niti: महामारी फैली हो तो सेहत के मामले में न बरतें ये लापरवाही