भारत में 54,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। लेकिन फिलहाल कंपनी ने ‘ट्राई एंड बाय’ ऑफर के तहत इसे केवल 99 रुपये में उपलब्ध करा रही है। अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठान चाहते हैं तो उसके कंपनी आधिकारिक वेबसाइट lg.com/in पर जाना होगा। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स यूजर्स एक हफ्ते के लिए पहले इस स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं और अगर पसंद आए तो इसे खरीद सकते हैं। अगर आपको नहीं खरीदना तो भी आप एक हफ्ते इसका एक्सपीरियंस लेकर वापस कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा लाभअगर आप LG G8x ThinQ को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके आपको कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए ‘ट्राई एंड बाय’ ऑफर के तहत रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक कोड प्राप्त होगा। साथ ही आपके नजदीकी स्टोर की भी जानकारी दी जाएगी। जहां से आप इस फोन को ले सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
दिए गए स्टोर के एड्रेस पर जाकर आपको वहां रजिस्ट्रेशन कोड बताना है। कोड बताने के बाद वहां एक फॉर्म भरना होगा। बता दें कि आपको अपने साथ पेन कार्ड, आधार कार्ड और एक क्रेडिट कार्ड लेकर जाना है। क्योंकि स्टोर पर आपको पेन और आधार कार्ड दिखाने होंगे। इसके बाद 99 रुपये की पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करनी होगी। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही आप ड्यूल स्क्रीन फोन LG G8x ThinQ को एक हफ्ते के लिए घर ले जा सकते हैं।
LG G8x ThinQ को एक हफ्ते के ट्रायल पर इस्तेमाल करना मौका मिल रहा है। इस विषय पर हमने कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर में बात की और वहां से हमें जानकारी मिली कि कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि यूजर्स पहले फोन को इस्तेमाल करके देखें कि यह उनके सही है या नहीं। अगर फोन पसंद आता है कि 7 दिन बाद पेमेंट करके इसे खरीद सकते हैं और अगर आपको यह फोन पसंद नहीं आता तो आप इसे वापस कर दें। खास बाद है कि आपको 99 रुपये भी वापस मिल जाएंगे