सूट सलवार पहनते समय अक्सर होती हैं इस प्रकार की गलतियां भूलकर भी ना करें ऐसा

आज कल वेशंटन ड्रेस का चलन है तो, सूट का भी जलवा कम नहीं है. और अगर बात करें भारतीय परिधान की तो सूट से शानदार परिधान नहीं. बता दें ये एक ऐसा परिधान है जो हमेशा से सदाबहार रहा है. और यह हर महिला पर जचंता है. वहां चाहे शादीशुदा हो या फिर अनमैरिड लड़की. किसी भी फक्शंन में कैरी किया जा है. बस कुछ बातों का ध्यान रख कर आप हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।

सूट पहनते वक्त ये गलतियां न करें
ये बात बिल्कुल सही है कि सूट और चूड़ीदार का फैशन बहुत पुराना है लेकिन समय-समय पर इस आउट फिट के साथ कई तरह के फंडे भी आजमाए जाते हैं. सूट ट्रेडिशनल ड्रेस होने के कारण इसे कई पारंपरिक फंक्शनों में भी पहना जाता हैं. लेकिन अगर आपने इस परिधान को अपने फीगर,रंग,हाइट के हिसाब से नहीं पहना तो ये आपको सेंटर और अट्रेक्शन बनाने के बजाय आपके पूरे लुक बेकार कर देगा. इसलिए हमेशा अपने रंग और फिगर के हिसाब से ही सूट का चयन करें।
कुर्ते के साथ पटियाला
बहुत ज्यादा घेर के लिए जाना जाने वाला पटियाला सलवार होता हैं. इस सलवार के साथ तो केवल सॉट कुर्ते ही चलते हैं. तो ऐसे में लम्बे कुर्ते का क्या काम. अगर आप भी पटियाला सलवार को घुटनों के साथ पहन रहीं हैं तो अभी से छोड़ दीजिए और अपनाएं सॉट कुर्ते.
चूड़ीदार सूट

ये पटियाला सूट का उल्टा होता है. पटियाला सूट घेरदार और छोटे कुर्ते के साथ पहना जाता है. वैसे ही चुड़ीदार बिल्कुल चिपका हुआ और इसके साथ ही लम्बे कुर्ते चलते हैं. अगर आप चूड़ीदार सूट में लम्बा कुर्ता पहनती है और आपकी डाइट अच्छी हैं तो यकीनन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता हैं. लेकिन अगर आप चूड़ीदार के साथ हद से ज्यादा छोटा कुर्ता पहनती हैं तो ये आपके स्टाइन की धजियां उठा देता हैं.

अन्य समाचार