अंडरवर्ल्ड संग रिश्ते के कारण परवान नहीं चढ़ सका इन अभिनेत्रियों का फिल्मी करियर!

इंटरनेट डेस्क। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में आ गए है। अब कोरोना वायरस के कारण दाऊद इब्राहिम की मौत होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। उनकी मौत को लेकर पहले भी अफवाह उड़ चुकी है। दाऊद का नाम आते ही उन अभिनेत्रियों का भी जिक्र होने लगता है। जिनका अंडरवर्ल्ड के साथ नाम जुड़ चुका है। इसी कारण उन अभिनेत्रियों का फिल्मी करियर परवान नहीं चढ़ सका।


दाऊद इब्राहम का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी के साथ जुड़ चुका है। दोनों को 1994-95 में दुबई शारजाह में भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के दौरान एक साथ देखा जा चुका है। हालांकि मंदाकिनी दाऊद के साथ रिश्ते को नकारती रही हैं। दाऊद का पाकिस्तानी अभिनेत्री अनीता अयूब से भी काफी नजदीकी रिश्ता बताया जाता है।

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का नाम भी अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़ चुका है। कहा जाता है कि उनका छोटा राजन संग अफेयर था। वहीं बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री मोनिका बेदी का नाम अबू सलेम से जुड़ा था। कहा जाता है कि फिल्मों में काम के लिए मोनिका बेदी डायरेक्टर्स को अबू सलेम से धमकी भी दिलवाती थीं।

अन्य समाचार