आरा। बिहिया के एक मिठाई दुकान में हुई चोरी की घटना में शामिल रहे एक व्यक्ति को चोरी के सामान का साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी बनारसी टोला मुहल्ले से हुई। चोरी की घटना दो माह पूर्व जयपुर मिष्ठान भण्डार से हुई थी। पकड़े गए व्यक्ति का नाम राजेश कुमार है। थाना अध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास से चोरी गया बैग, कपड़ा तथा अधजली अवस्था में एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।बताते चलें कि 15 अप्रैल को दुकान बंद पाकर दो चोर रात में दुकान के रौशनदान के रास्ते अंदर घुसकर दुकान के कर्मियों के बैग में रखे कपड़े, एटीएम कार्ड व अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। मामले को लेकर दुकान के मालिक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव निवासी संजय सिंह के बयान पर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। चोरी गये एटीएम से चोरों ने चार से पांच बार में अलग-अलग जगहों से 85500 रुपये की निकासी कर ली थी।पुलिस घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति की तलाश में छापामारी कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस