बिहार में आज कोरोना के 147 नए पॉजिटिव केस सामने आए; राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,745 हुई

पटना.बिहार में आज (शनिवार) वैश्विक महामारी कोरोना के 147 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4,745 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये नतीजे विभाग को आज प्राप्त हुए. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है. अररिया में 30वीं मौत हुई है. अररिया में जिस शख्स की मौत हुई है, वह 28 मई को ही दिल्ली से लौटा था. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी, सीवान व वैशाली में 2-2 मरीज की मौत हुई है. वहीं, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

अन्य समाचार