भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन अनलॉक होना शुरू हो गया है. ऐसे में कई जरूरी चीजों की दुकानें, जिसमें ब्यूटी पार्लर और सैलून भी शामिल है खुल रहे हैं. लॉकडाउन के कारण कई लोगों का ग्रूमिंग रूटीन खराब हो गया था. ऐसे में अब जब ब्यूटी पार्लर और सैलून खुल गए हैं, तो लोग बाहर निकलकर ब्यूटी पार्लर और सैलून जा रहे हैं. परंतु इस दौरान आपको ये नही भूलना चाहिए कि लॉकडाउन के खुलने से कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म नहीं हो गया नहीं है, बल्कि इससे इसके तेजी से फैलने की संभावना बढ़ गयी है, तो आइए ऐसे में हम बताते हैं कि ब्यूटी पार्लर और सैलून जाने से पहले आपको कौन सी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
- छोटे और भीड़-भाड़ वाले पार्लर जाने से बचें. -जहां ग्राहकों को दरवाजे खोलने के बाद अपने हाथों का इस्तेमाल न करना पड़े. -आने-जाने वालों के तापमान की जांच होती हो, ऐसी जगह जाएं. -फुटवियर को कवर करने के लिए डिस्पोजेबल शावर-कैप दिए जाएं. - वहां सभी लोग मास्क पहने हुए हों. -अंदर घुसते समय सैनिटाइटर का उपयोग किया जाए और थोड़ी देर में सैनिटाइजेशन हो रहा हो. -ब्यूटीशियन सफाई का ध्यान रखते हुए काम कर रहे हो. -ज्यादा बोलने से बचें और कैश की जगह डिजिटल भुगतान करें.