नताशा से पहले इन खूबसूरत एक्ट्रेसेस और मॉडल्स संग रह चुके है हार्दिक पंड्या के अफेयर

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या हर समय किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्ख़ियों में है | वे टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक है | वैसे अक्सर अपनी निजी जिंदगी के चलते वे विवादों में घिरते रहते है | इन दिनों वे अपनी मंगेतर नताशा स्टेंकोविक के प्रेग्नेंट होने के चलते सुर्ख़ियों में है | बता दे हार्दिक का नाम नताशा से पहले और भी कई लड़कियों से जुड़ चूका है, आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे है |

लीशा शर्मा
हार्दिक पंड्या मॉडल लीशा शर्मा को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहे थे | उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थी | लेकिन उन्होंने इस रिश्ते को नहीं स्वीकारा, हालाँकि खबरों की माने तो वे रिलेशन में थे |
एली अवराम
एक्ट्रेस और मॉडल एली अवराम के साथ भी हार्दिक पंड्या सुर्ख़ियों में रहे थे | उन्होंने साथ में कुछ विज्ञापन किये थे | जिसके बाद उन्हें कई बार साथ देखा गया, उनका मिलना-जुलना काफी बढ़ गया था | तब ये कयास लगाए जाने लगे थे की वे रिश्ते में थे |
शिबानी दांडेकर
सिंगर और एक्ट्रेस शिबानी हार्दिक पंड्या के साथ अफेयर को लेकर सुर्ख़ियों में रही थी | मैच जितने पर शिबानी ने हार्दिक को बधाई दी थी, जिसके बाद उनके बारे में अफवाह शुरू हुयी थी | हालाँकि इसे उन्होंने नकार दिया था |
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला के साथ अफेयर को लेकर हार्दिक काफी सुर्ख़ियों में रहे थे | उन्हें कई बार पार्टीज और रेस्टोरेंट में साथ देखा गया | उर्वशी के साथ रिश्ते को लेकर खबरे खूब जोरो पर थी | लेकिन बाद में उर्वशी ने ही इन खबरों को अफवाह करार दिया था |

अन्य समाचार