अररिया.बिहार के अररिया में कोरोना वायरस से पहली मौत होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों के मरने का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है. इससे पहले गुरुवार को सीमांचल के ही जिले कटिहार के एक पेशेंट की मौत भागलपुर में इलाज के दौरान हो गई थी उन्हें मलद्वार का कैंसर था. वहीं बेगूसराय और शिवहर में भी दो कोरोना संक्रमितों की मौत गुरुवार को ही हुई थी. दोनों मृतक बुजुर्ग थे और कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे. बिहार के अररिया जिले में जिस मरीज की मौत कोरोना से हुई है वो बीते 28 मई को दिल्ली से लौटे थे. दिल्ली से आने के बाद उन्हें फारबिसगंज के अंबेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय रामपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था. कोरोना के लक्षण मिलने के बाद सैम्पल भेजने की तैयारी ही हो रही थी कि अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर उसे बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर किया गया. हालांकि अररिया से उसे वापस फारबिसगंज भेज दिया गया था.