पांच युवक मिले कोरोना पाजिटिव, मचा हड़कंप

सोनभद्र. जुगैल थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व सूरत से लौटे चार युवक व अनपरा थाना क्षेत्र में मुम्बई से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या चैदह हो गई है. तीन युवक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं इस प्रकार जिले में वर्तमान में कुल एक्टिव केस ग्यारह हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के उपाध्याय ने बताया कि जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में चार युवक 28 मई को सूरत से अपने घर आये थे व अनपरा थाना क्षेत्र में एक युवक 18 मई को मुम्बई से लौटा था. तबीयत ठीक न होने पर इन पाचों का सैम्पल कोरोना जांच के लिए 01 जून को वाराणसी भेजा गया था और घर में ही क्वारनटीन रहने के लिए कहा गया था. आज उन पांचों की रिपोर्ट आयी है . रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन ने नेवारी गांव व अनपरा को सील कर दिया है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी भेजी जा रही हैं पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाएगा. जनपद में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या चैदह हो गई है जबकि तीन व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो गये हैं स एक्टिव केसों की संख्या ग्यारह है स कोरोना पाजिटिव निकले व्यक्तियों को ईलाज हेतु कोविड अस्पताल मिर्जापुर भेज दिया गया है.

अन्य समाचार