हनुमान जी पर शनिवार के दिन बड़ी संख्या में लोग चोला चढ़ाते हैं. मान्यता है चोला चढ़ाने से भगवान राम और हनुमान दोनों का आर्शीवाद प्राप्त होता है. हनुमान जी शनिवार के दिन चोला चढ़ाने से शनि ग्रह की अशुभता दूर होती है. जो लोग शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित हैं उन्हें ऐसा करने से शनि परेशान करना बंद कर देते हैं.
माता सीता से मिली थी हनुमान को प्ररेणा हिन्दू धर्म में सिंदूर सुहाग का प्रतीक माना गया है. एक दिन हनुमान जी ने देखा की माता सीता अपने मांग में कुछ लगा रही हैं उनसे रहा नहीं गया तो उन्होंने माता सीता से प्रश्न पूछ ही लिया. इस पर माता सीता ने उन्हें बताया कि हनुमान इसे सिंदूर कहते हैं. इसे लगाने ने भगवान राम जी का स्नेह प्राप्त होता है और उनकी आयु लंबी होती है.
हनुमान जी ने पूरे शरीर पर लगा लिया सिंदूर हनुमान जी माता सीता की बात को सुनकर वहां से शांति से निकल आए लेकिन मन ही मन प्रसन्न थे, उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें को मंत्र मिल गया था. हनुमान जी माता सीता से विदा लेने के बाद अपने कक्ष में आए और पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया. सिंदूर लगाते हुए वे इतने प्रसन्न थे जैसे उन्हें कोई प्रिय वस्तु मिल गई हो.
सिंदूर लगारकर हनुमान पहुंचे राम की सभा में सिंदूर लगाकर हनुमान जी भगवान की राम सभा में पहुंच गए. सभा में हनुमान जी के इस रूप को देखकर सभी लोग हैरान हो गए. लेकिन हनुमान जी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन पूरी सभी की नजरें हनुमान जी पर ही थी. जब भगवान राम से नहीं रहा गया तो उन्होंने हनुमान जी पूछ ही लिया कि- हनुमान ये सब क्या है.
हनुमान ने प्रभु राम को दिया ये जवाब भगवान राम के प्रश्न का उत्तर देने के लिए हनुमान ने दोनों हाथ जोड़कर बड़ी ही विनम्रता कहा मेरे प्रभु इससे आप अमर हो जाएंगे और मुझे भी माता सीता की तरह आपका स्नेह मिलेगा.
राम ने हनुमान को लगा लिया गले हनुमान के इस उत्तर को सुनकर भगवान राम भावभिवोर हो गए और उन्होंने सिंहासन को छोड़कर फौरन ही हनुमान को अपने गले से लगा लिया. अपने लिया ऐसा प्रेम और आस्था देख प्रभु राम की आंखें छलक आईं. हनुमान को भगवान राम ने आर्शीवाद दिया.
हनुमान जी को सिंदूर है प्रिय हनुमान जी को इसीलिए सिंदूर प्रिय है. मान्यता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन सिंदूर का चोला चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के संकटों को दूर करते हैं. इस चोला चढ़ाने के बाद हनुमान चालीसा का भी पाठ करना शुभ माना गया है.
Lunar eclipse 2020: चंद्र ग्रहण के बाद वृश्चिक राशि वाले करें ये उपाय, दूर होगी अशुभता