आइए जानते हैं कोरोना वायरस के बचाव को लेकर कुछ खास बात

माना कि कुदरत ने हम सब पर कोरोना का कहर बरपा दिया है, लेकिन इतना क्यों डरें या डराएं कि परिवार की शांति ही खत्म होने लगे. कोरोना के साथ एक नयी सामान्य जिंदगी जीने के लिए कमर कस लें.

सावधानी बरतें, लेकिन भय को ज़िंदगी का भाग न बनाएं. आइए जानते हैं आखिर कैसे.
1-संक्रमण के भय से सैनिटाइजर का अति उपयोग कई खतरनाक परिणाम दे रहा है. एल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर ज्वलनशील होता है, इसीलिए हाथों में सैनिटाइजर का अति उपयोग ना करें व उसके बाद तुरंत आग का कार्य ना करें. सैनिटाइजर सामान्य मात्रा में ही हाथों में लगाएं.
2-कई लोग घबराहट में कार्यालय जाते हुए भी ग्लव्स पहन रहे हैं. लंबे समय तक ग्लव्स पहनना खतरनाक होने कि सम्भावना है. यह ध्यान नहीं रहता कि हाथ कहां-कहां लग रहा है. साथ ही इन्हें पहनते या उतारते वक्त भी सावधानी की आवश्यकता होती है. ऐसे में हाथ धोना ही बेहतर तरीका है.
3-ऑफिस जाने के लिए अगर घर के मेम्बर गाड़ी का प्रयोग कर रहे हैं, तो गाड़ी पर एल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर स्प्रे न करें. इससे लेदर या पेंट तो बेकार होगा ही, इसे गाड़ी में छोड़ने से आग लगने का खतरा भी होने कि सम्भावना है. इसके बजाय साबुन स्प्रे यूज करें.
4-बाहर खाने के बजाय घर में बने भोजन को अहमियत देना अच्छी बात है. लेकिन कई बार समय हाथ में नहीं होता, ऐसे में कार्यालय कैंटीन या रेस्तरां का खाना एकमात्र विकल्प होता है. इस स्थिति में कच्चा सलाद या चटनी न खाएं, पका हुआ ताजा भोजन सुरक्षित होता है.
5-सावधानी तो अच्छा है, पर आवश्यकता से ज्यादा सावधानी कई बार मानसिक समस्याओं को जन्म देती है. इसीलिए डरना छोड़ें, बस अपनी आदतें सुधारें.

अन्य समाचार