मुंबई की बारिश में सुतापा को आई इरफान खान की याद, कहा- 'तुम्हें सुन सकती हूं'

बीते अप्रैल बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ने वाले बाॅलीवुड अभिनेता इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन कहते है ना जब कोई शख्स हम से काफी दूर चला जाता है तो उसकी यादों का पिटारा खुल जाता है। इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर भी उन्हें बहुत याद करती हैं। वह उनसे जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मुंबई में पहली बारिश हुई। जिसे देखने के बाद सुतापा ने इरफान की यादों में खो गईं।


उन्होंने इरफान के साथ बरसात से जुड़ी यादों को फेसबुक पर शेयर किया। उन्होंने कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'तुम्हारा शुक्रिया मैं तुम्हें सुन सकती हूं। हां... मैं जानती हूं ये तुम्हारी तरफ से मेरे लिए है और ये मेरे शरीर और आत्मा को छू गया है। दोनों जहानों के बीच वो बरसात ही है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ रही है।'

बता दें कि इरफान खान साल 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे। बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे। लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की। लेकिन अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 29 अप्रैल को आखिरी सांस ली। इरफान खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया था।

अन्य समाचार