इंटरनेट डेस्क। कोरोना संक्रमण का कहर झेल रहे देशवासियों को अब एक और झटका लग सकता है। आम जनता को ये झटका पेट्रोल और डीजल के दामों के बढऩे से लग सकता है। खबरों की मानें तो सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है।
खबरों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर गिर गई थीं। हालांकि अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो होते नजर आ हैं। इसी कारण कच्चे तेल की कीमतों में पिछले माह की तुलना में अब तक पचास प्रतिशत का उछाल आ चुका है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच रुपए तक का इजाफा हो सकता है।
बताया जा रहा है अब सरकारी तेल कंपनियों द्वारा एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम रोज-रोज तय करने वाले सिस्टम को फिर से लागू करने वाली है। कंपनियां इस सिस्टम को इसी माह से फिर से लागू कर सकती है। इस संबंध में कंपनियों के अधिकारी आपस में बैठक भी कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है।