छुट्टी आए असम रायफल में कार्यरत हवलदार की मौत

आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत बारा बसंतपुर गांव में गुरुवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ने से असम रायफल में कार्यरत एक हवलदार की मौत हो गई। सदर अस्पताल,आरा में इलाज के लिए लाए जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद कोहराम मच गया। मृतक 54 वर्षीय रामायण राम बारा बसंतपुर गांव के निवासी थे। वर्तमान में असम राज्य के अगरतला में पोस्टेड थे। इसे लेकर काफी देर अचानक अफरातफरी मची रही। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारा बसंतपुर गांव निवासी असम रायफल के हवलदार रामायण राम 20 मार्च को अपने बड़े भाई हीरालाल के बेटे मनोज कुमार की शादी में 45 दिनों की छुट्टी लेकर आए हुए थे। इस दौरान अचानक पूरे देश में लॉकडाउन हो जाने के कारण वे ड्यूटी पर नहीं जा पाए थे। इस बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद ही ने आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें परिजनों के द्वारा पटना के डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां ,जांच में इन्हें आंत की बीमारी से ग्रसित बताया गया। जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में इनका ऑपरेशन भी कराया था। इसके बाद परिजन उन्हें 26 मई को वापस घर ले आए। लेकिन, गुरुवार की शाम फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आए। जहां, डॉक्टर ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार