च्चों की स्कीन और हड्डियों को एलर्जी से बचने के लिए अपनाए यह घरेलू तरीका

घरेलू तरीका कई बार ऐसे-ऐसे होते हैं जो बड़े बेहतरीन माने जाते हैं। ऐसे में नवजात शिशु के शरीर पर जन्म से ही बाल उपस्थित रहते है, लेकिन कई बच्चों में अधिक बाल पाएं जाते है।

इसी के साथ शरीर में बालों के अधिक होने से कई बार इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है इस कारण बच्चों के शरीर से अनचाहें बालों को हटाना महत्वपूर्ण होता है। वहीं नवजात शिशु की स्कीन कोमल व बाल नर्म होते है इस कारण इन बालों को सावधानी से हटाना चाहिए। वैसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं प्राकृतिक चीजों से तैयार उबटन जिन्हे लगाने से बच्चे को कोई दर्द या एलर्जी भी नहीं होगी व साथ बच्चों की स्कीन और हड्डियों को पोषण मिलेंगा।
* आप चाहे तो नवजात शिशु के शरीर के अनचाहें बालों को हटाने के लिए गेहूं के आटे का उबटन बनाएं। वैसे आप चाहे तो में हल्दी, बादाम का ऑयल व पानी मिला कर नरम उबटन पेस्ट तैयार करें व इसके बाद इस उबटन को अपने हल्के हाथों से बच्चे के शरीर पर रगड़ें व फिर शिशु का नहला दे।
*इसी के साथ आप हर दिन इस उबटन का प्रयोग कर सकते हैं इससे नवजात शिशु के शरीर से अनचाहें बाल निकल जायेंगे। वैसे आप घर पर हल्दी पाउडर में दूध मिला कर गाढ़ा उबटन पेस्ट तैयार करें व फिर इसे शिशु के अनचाहें बालों की स्थान पर लगा सकते हैं। उसके बाद जब यह पेस्ट सूखने लगे तो आप अपने हल्के हाथों से रगड़ते हुए या फिर साफ सूते कपडे से उतारें व फिर शिशु को नहलाएं। इससे फायदा होगा।
*हर दिन उबटन को बच्चें के शरीर पर लगाने से अनचाहें बालों की समस्या दूर होगी व साथ ही नवजात शिशु की स्कीन को भी पोषण मिल जाएगा, व इससे बच्चें की हड्डिया व मांसपेशियां भी मजबूत होगी है।

अन्य समाचार