आम गर्मियों में लोगों की पहली पसंद है, क्योंकि इसका स्वाद बेहिसाब है. कई लोग गर्मियों में लगभग रोज ही अपने भोजन के साथ आम खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. आम न सिर्फ खाने में अच्छा लगता है, बल्कि यह स्वास्थ के लिए भी गुणकारी है. डाक्टर लक्ष्मीदत्त शुक्ला के अनुसार, आम में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, पोटैशियम व आयरन होता है. इसके अतिरिक्त आम में शर्करा भी प्रचुर मात्रा में होती है, जो शरीर में ऊर्जा को बढ़ाने का कार्य करती है.
विटामिन की मौजूदगी के कारण आम आंखों के लिए अच्छा होता है. साथ ही आम में फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, जिससे पाचनशक्ति मजबूत होती है. आम के सेवन से दिल की बीमारियां भी नहीं होती हैं. आम खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है. आम में एंटी-ऑक्सीडेंट भी बहुत ज्यादा मात्रा में होते हैं, इसलिए आम के नियमित सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से भी बचा जा सकता है. लेकिन आम के नियमित सेवन से वजन भी बढ़ सकता है आइए जानते हैं कैसे -एक सामान्य आम में होती हैं 150 कैलोरी बहुत कम लोगों को यह भी पता होगा कि आम भी वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है. दरअसल इसका मुख्य कारण यह है कि आम में कैलोरी बेहद मात्रा में पाई जाती है. एक सामान्य आकार के आम में 150 कैलोरी होती है, जो वजन सरलता से बढ़ा सकती है.डाइटिंग करते समय आम से करें परहेज यदि आप डाइटिंग कर रहे हैं व फलों का सेवन कर रहे हैं तो आम को बिल्कुल ही कम मात्रा में लें. क्योंकि आम में बहुत ज्यादा मात्रा में शर्करा होने के कारण इससे आपका वजन कम नहीं होगा. वजन कम करने के लिए लो-कैलोरी वाले फल ही खाएं जैसे गर्मी के समय में तरबूज, संतरा, एवोकेडो व सेब आदि फलों के जूस का सेवन करके अपना वजन कम कर सकते हैं.आम को ऐसे खाएंगे तो नहीं बढ़ेगा वजन यदि बिल्कुल ही कम मात्रा में आम खाया जाए तो इससे वजन नहीं बढ़ेगा. लेकिन ज्यादा आम खाने से वजन बढ़ने के साथ-साथ इससे स्वास्थ्य को भी नुकसान होने कि सम्भावना है. कई लोगों को गर्मी में भोजन के तुरंत बाद आम खाने की आदत होती है, जो कि गलत है. इसके अतिरिक्त आम रस शक्कर मिलाकर पीने से बचना चाहिए. चूसने वाले आम को ज्यादा खाना चाहिए क्योंकि इनका टेस्ट खट्टा मीठा होता है व शुगर भी ज्यादा नहीं होती है.इन बातों की भी रखें सावधानी आम खाते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जो आम आप खा रहे हैं वे किस तरह से पकाए गए हैं. इन दिनों मार्केट में कार्बेट द्वारा पकाए गए फल ज्यादा मिलते हैं. कार्बेट एक तरह का रसायन होता है, जिसमें फल पकाने पर इसका दुष्प्रभाव शरीर पर भी होने कि सम्भावना है. अन्य फल खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वे फल रसायनों के जरिए न पकाए गए हों. डाक्टर लक्ष्मीदत्ता शुक्ला के अनुसार, आम के साथ ही इसके पत्ते भी बहुत लाभकारी हैं. पत्तों से डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, खांसी, किडनी स्टोन जैसी बीमारियों का उपचार किया जाता है.