लडक़ी को जरूर पता होनी चाहिए शादी से पहले लडक़े की ये. बातें

जान लें ये बातें:

किसी भी रिश्ते में प्यार और विश्वास होना जरूरी होता है, लेकिन लव से ज्यादा जरूरी है रिस्पेक्ट। अगर पति-पत्नी एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हों तो चाहे इस रिश्ते में प्यार न भी हो, तो भी यह रिश्ता चल सकता है।
शादी से पहले ही लडक़े से पूछ लिया जाए कि वह अगले पांच सालों में अपने करियर में खुद को कहां देखता है। अगर उसके गोल्स से आपको परेशान न हो, तभी शादी का फैसला करें।
बेशक हर रिश्ते में कभी न कभी नोंक झोंक हो ही जाती है, ऐसे में अगर पार्टन का पेशेंस लेवल कम हो तो बात बिगड़ सकती है।
लडक़े का लिविंग स्टैंडर्ड मसलन वो कैसे कपड़े पहनता है, अपनी साफ सफाई का ध्यान रखता है या नहीं आदि चीजों को जांचें। यह सब आपके लिविंग स्टैंडर्ड से मेल न खाता हो, तो शादी के फैसले पर दोबारा विचार कर लें।

अन्य समाचार