कोरोना वायरस के चलते यात्रा के समय दे इन खास बातो पर ध्यान

अमरीका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बोला है कि अधिकतर वायरस व अन्य रोगाणु हवाई यात्राओं के दौरान सरलता से नहीं फैलते.

सीडीसी ने यह बात कोविड-19 दिशानिर्देशों में कही है जहां संस्थान ने विमान के अंदर दो यात्रियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करने या मध्य सीट को खाली रखने की जरुरत को नजरअंदाज कर दिया है. बताते चलें कि हिंदुस्तान समेत संसार भर में अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों के दौरान दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली छोडऩे की सलाह की सख्ती से पालना की जा रही है. ऐसे में सीडीसी के इस दिशानिर्देश से अमरीकी विमानन कंपनियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कोरोना वायरस के चलते अमरीका में उड्डयन व्यवसाय में 90 प्रतिशत तक की गिरावट आई है.
सीडीसी ने हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोवि-19 के अपने दिशानिर्देशों में बोला है कि ज्यादातर वायरस व अन्य रोगाणु उड़ान के दौरान सरलता से नहीं फैलते हैं क्योंकि ऊंचाई पर विमान के अंदर जिस तरह से हवा फैलती है व फिल्टर की जाती है उससे ऐसा होने की आसार न के बराबर है. हालांकि सीडीसी के प्रतिनिधियों ने यह भी बोला कि हवाई यात्रियों को विशेष रूप से कोरोनावायरस महामारी के समय संक्रमण का जोखिम बिल्कुल न हो ऐसा नहीं है. इसलिए उन्होंने अमरीकी नागरिकों को यथासंभव यात्रा से बचने की सिफारिश भी की है.

अन्य समाचार