चंद्रग्रहण : कम चमक के साथ दिखाई देगा पूर्णिमा का चांद, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल

भोपाल। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार, 05 जून की मध्यरात्रि को चंद्रग्रहण पड़ रहा है। इस दौरान पृथ्वी की परिक्रमा करता हुये चंद्रमा का लगभग आधा भाग पृथ्वी की उपछाया में से होकर निकलेगा, जिससे चंद्रमा की चमचमाती चांदनी लगभग तीन घंटे के लिये कुछ मंद हो जायेगी। इस खगोलीय घटना को पेनुम्ब्रल लुनर इकलिप्स या उपछाया चंद्रग्रहण कहते हैं।

मध्यरात्रि में चंद्रग्रहण लगेगा
चंद्रग्रहण तीन प्रकार के
भोपाल में ग्रहण की स्थिति

अन्य समाचार