आपके पेट के नीचे हिस्से में तेज दर्द हो सकता है अपेंडिक्स का इशारा, इन तरीकों से पहचानें

पेट में दर्द होना एक बहुत ही सामान्य समस्या होती है लेकिन पेट दर्द के पीछे सामान्य और असामान्य दोनों ही कारण हो सकते हैं, जिसको नजरअंदाज करना आपके लिए बहुत ही भारी पड़ सकता है. क्या आपको पता है कि अपेंडिक्स एक खतरनाक बिमारी है, जिसके लक्षण अक्सर पेट दर्द के जरिए ही नजर आते हैं.

आपके पेट में अचानक होने वाला तेज दर्द अपेंडिक्स की ओर इशारा हो सकता है. अपेंडिक्स आंत का छोटा-सा पार्ट होता है, इसमें सूजन और दर्द होने पर इसको अपेंडिक्स कहा जाता है. दूषित खानपान या फिर किसी महामारी की वजह से इस बीमारी की शुरूआत होती है. यह दर्द पेट के नीचे दाहिने हिस्से में होता है. अगर इस बीमारी का सही वक्त पर इलाज नहीं हुआ, तो ये किसी के लिए भी घातक साबित हो सकती है, तो आइए आज हम बताते हैं अपेंडिक्स के शुरूआती लक्षणों के बारे में.
अपेंडिक्स के लक्षण -आपके पेट में लगातार दर्द रहना. -नाभि के नीचे के हिस्से में अचानक तेज दर्द शुरू होना. -मतली और उल्टी आना. -भूख न लगने की समस्या. -पेट में कब्ज की शिकायत होना. -पेशाब करने में जलन महसूस होना. -बुखार आना. -पेट में सूजन महसूस होना. -मल त्याग करने में समस्या महसूस होना. -पेट में गैस की परेशानी. -पेट में भारीपन महसूस होना. -भूख कम लगना. बचाव -अधिक से अधिक मात्रा में पानी पिएं. -अपने आहार में अधिक मात्रा में फाइबर का सेवन करें. -ताजे फल और सब्जियों का रोजाना सेवन करें. -मूंगफली, दाल और सूजी से बने स्नैक्स खाएं. -बाहर के खानों को खाने से बचें. -साफ-सुथरा खाना खाएं. -खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं. -बच्चों को फल और हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाएं. -पेट में कब्ज से बचाव करें. -रोजाना दूध पीने की आदत अपनाएं. -रोज सुबह उठकर गुनगुना पानी पिएं. Shri Krishna: बाल रूप में ही भगवान कृष्ण ने आठ असुरों को दिखा दिया था यमलोक का रास्ता

अन्य समाचार