शाम की चाय के साथ लें 'आलू-पनीर रिंग समोसा' का आनंद #Recipe

शाम की चाय के साथ स्नैक्स में कुछ बेहतरीन जायकेदार मिल जाए तो आनंद मिल जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 'आलू-पनीर रिंग समोसा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। आप सभी ने तिकोना समोसा तो खाया ही होगा लेकिन यह उससे हटकर हैं। तो आइये जानते हैं इस शानदार स्नैक्स की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्रीमैदा - 2 कपअजवाइन - 1/2 टीस्पूननमक - स्वादानुसारघी - 5 टीस्पूनपनीर - 100 ग्राम क्यूब्स में कटेआलू - 3 उबले और मैश्डजीरा - 3/4 टीस्पूनहींग - 1/4 टीस्पूनसाबुत धनिया - 3/4 टीस्पून कटीकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर - 1/2 छोटा टीस्पून आमचूर पाउडर - 1/2 टीस्पून गरम मसाला - 1/2 टीस्पून तेल - जरूरत के मुताबिक हरा धनिया - 1 टीस्पून बारीक कटी

बनाने की विधि एक मिक्सिंग बाउल में मैदा, नमक, 4 टीस्पून तेल, अजवाइन डालकर मिक्स करें। फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें और इसे गीले कपड़े से ढककर 15 मिनट के लिए रख दें। स्टफिंग बनाने के लिए एक पैन में 2 टीस्पून तेल गर्म करें। जब यह गर्म हो जाए, तब इसमें जीरा, हींग, साबूत धनिया, हल्दी, पनीर, आलू, गरम मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और नमक डालकर तब तक चलाते हुए पकाएं, जब तक सभी मसाले अच्छी तरह से मिक्स न हो जाएं।इसके बाद इसमें हरा धनिया डालकर मिक्स कर लें और मिक्सचर को ठंडा कर लें। आटे से छोटी लोई बना लें और उसे बेल लें। इसे अब स्क्वायर शेप में काट लें। अब इसके आधे हिस्से में कट लगाकर पट्टियां बना लें। इसके बिना कट वाले हिस्से में और इसे रोल करके रिंग की तरह मोड़ लें। फिर इसके दोनों छोर की आपस में जोड़ने के लिए 1 टीस्पून मैदे में पानी डालकर पेस्ट बना लें और इससे रिंग के दोनों छोर को चिपका दें। फिर इसे गर्म तेल में डालकर धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लें। इसे टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

अन्य समाचार