पटना.बिहार में मंगलवार को 19 जिलों में कोरोना के 104 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,049 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भागलपुर में 7, खगड़िया में 3, पूर्णिया में 19, गया में 3, सुपौल में 2, बक्सर में 1, सारण में 2, बेगूसराय में 2, गोपालगंज में 2, पटना में 6, मुंगेर में 1, शिवहर में 1, अररिया में 12, किशनगंज में 4, मधेपुरा में 8, शेखपुरा में 6, लखीसराय में 18, समस्तीपुर में 6 और जमुई में 1 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकर के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 221 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. जबकि अबतक 1741 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अबतक 23 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई.