मुंबई.महाराष्ट्र में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रह है. कोरोना के 2,361 नए मामले सामने आए हैं. 2,361 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 70,000 के पार पहुंच गई है. साथ ही 76 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,362 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को यह जानकार दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज अस्पतालों से 779 मरीजों को छुट्टी दी गई जिससे अभी तक 30,108 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. विभाग ने बताया कि राज्य के सक्रिय मामलों की संख्या 37,543 है. अभी तक कुल चार लाख 71 हजार 473 नमूनों की जांच की गई है. वहीं, राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई में कोरोना के 1,413 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,887 हो गई है. वहीं, 40 और लोगों की मौत होने के बाद शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,319 तक पहुंच गई है. बृहन मुंबई महानगरपालिका ने यह जानकारी दी. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि महाराष्ट्र से अबतक 11,86,212 प्रवासी कामगार 822 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों के जरिये अपने-अपने गृह राज्यों को लौट चुके हैं. उन्होंने कहा कि अपने गृह प्रदेशों को लौटने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों की यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था की गई. देशमुख ने बताया, ''एक मई से एक जून के बीच 822 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से 11,86,212 प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों के लिए रवाना किया गया.'' उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 450 विशेष रेलगाड़ियां उत्तर प्रदेश गई. बिहार के लिए 177, पश्चिम बंगाल के लिए 47, मध्यप्रदेश के लिए 34, झारखंड के लिए 32, राजस्थान के लिए 20, ओडिशा के लिए 17, कनार्टक और छत्तीसगढ़ के लिए छह-छह विशेष रेलगाड़ियां रवाना की गई.