उत्तराखंड में कोरोना के मिले 41 पॉजिटिव केस, अकेले दून में आए 26 केस, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 999

देहरादून.उत्तराखंड में आज (मंगलवार) दोपहर तक 41 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. कुल मरीजों की संख्या 999 पहुंच गई है. जिनमें 243 मरीज ठीक हो चुके हैं. आज देहरादून में 25, टिहरी में 11, चमोली में तीन और हरिद्वार में एक मरीज मिला है. देहरादून में आज मिले 25 संक्रमित मुंबई से लौटे हैं. वहीं एक मरीज सब्जी मंडी में मिले संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है. हरिद्वार और टिहरी में मिले सभी संक्रमित मुंबई से लौटे हैं. दोपहर दो बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन से इन मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं कल रात मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट बताया है. उक्त मरीज चंपावत का था.

अन्य समाचार