पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ की फिटनेस का सीक्रेट हैं ये स्‍पेशल योग, फिट रहने के लिए आप भी करें

अलाया एफ ने फिल्‍म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही फिट और एक्टिव दिखाई देती है। आज हर लड़की उनकी जैसी फिटनेस और खूबसूरती पाना चाहती हैं, लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि वह खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती है। जी हां वह ए‍क दिन भी वर्कआउट और योग मिस नहीं करती हैं। उनके फिटनेस रूटीन में मुश्किल योग भी शामिल है। इस बात की जानकारी हमें उनका इंस्‍टाग्राम अकाउंट देखने के बाद पता चली। उनका इंस्‍टाग्राम अकाउंट फिटनेस की वीडियो और फोटोज से भरा हुआ है। कुछ दिनों पहले एक्‍ट्रेस अलाया एफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक कठिन योग पोज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है, ''इस योग पोज को करने की मैंने कई बार कोशिश की, आखिरकार मैं अपने प्रयास में सफल हुई हैं। इसे करने के लिए मुझे जैकलीन फर्नाडिज और फिटनेस ट्रेनर कुलदीप शशि से प्रेरणा मिली है।''

Inspired by @jacquelinef143 and @kuldeepshashi sir ??? I was dying to try this inversion challenge but everyone told me “this is not something you can just get up and learn in one day”.. I fell on my face a few times but DID IT ANYWAY??? (wait for the end where I try to be very cool and fall?)
A post shared by Alaya F (@alaya.f) on Apr 17, 2020 at 2:50am PDT

अलाया ने वीडियो के साथ कैप्शन में आगे यह भी लिखा, ''मैं इस चैलेंज को करने के लिए बेताब थी लेकिन हर किसी ने मुझे बताया। यह कुछ ऐसा नहीं है कि तुम बस करने के लिए उठो और एक दिन में सीख जाओ। मैं कई बार नाकाम हुई लेकिन आखिरकार किसी तरह से कर लिया।''
अलाया एफ का फिटनेस सीक्रेट है योग
I’ve never done yoga in my life but it’s become my new favourite thing to find cool yoga videos and get super excited when I’m able to do what they’re doing? watch it till the end!! . Song: Kho Gaye Hum Kahan by Jasleen Royal and Prateek Kuhad
A post shared by Alaya F (@alaya.f) on May 1, 2020 at 12:24am PDT

इससे पहले भी अलाया ने योग का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि वह खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती है। इस वीडियो में अलाया चक्रासन, पर्वतासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन आदि योगासन और कई मुश्किल योग करते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो के कैप्‍शन में अलाया ने लिखा, ''मैंने अपने जीवन में कभी योग नहीं किया है, लेकिन अब शांत योग वीडियो खोजना और इसे कर पाना मेरे लिए नई फेवरेट चीज बन गया है।''
अलाया करती हैं हैंडस्‍टैंड
The world is upside down and so am I??‍♀️ #QuarantineExercise #StayHome #StaySafe
A post shared by Alaya F (@alaya.f) on Mar 28, 2020 at 8:47am PDT

अलाया खुद को फिट रखने के लिए रोजाना हैंडस्टैंड भी करती हैं। आप भी खुद को फिट रखने के लिए इसे कर सकती हैं। लेकिन ध्‍यान रहें, इसे शुरूआत में किसी एक्‍सपर्ट की निगरानी में ही करना चाहिए। हैंडस्टैंड का अर्थ है हाथों के बल उल्टा खड़े होना। इसे करने से शरीर को कई फायदे भी होते हैं, जैसे-
फिटनेस के लिए वर्कआउट भी करती हैं अलाया
To be honest, I’m someone that HATES home workouts. But it’s important to stay occupied and productive in a time like this. It’s important for us to nurture our health more than ever now. There are many workouts you can find online, based on what area of the body you want to focus on and what intensity level you want to train. Here’s the workout I’ve done here: - Skipping or Jogging on the spot (2 minutes) - Squat Hold (1 minute) - Squat Jump (3x10) - Push Ups / Knee Push Ups (3x10) - Superman Stretch (20 times) - Right Lunge (3x15) - Left Lunge (3x15) - Squat Side Step (3x15) - Plank (1 minute) - Side to Side Hip Dip (3x10) - Right Side Plank Dips (3x10) - Left Side Plank Dips (3x10) - Leg Raises (10 Full, 10 Low, 10 High) - Sitting Crunches (3x15) - Side Crunches (3x25 each side) - Bicycle Crunch (3x25 each side) - Hip Thrust (15 times) - Stretch Stretch and rest as often as you want between it! There’s no rush! Each body is different, do what feels right for you and do it at your own pace? Lots of love to all of you! Stay home, stay safe.. and stay healthy?
A post shared by Alaya F (@alaya.f) on Apr 7, 2020 at 12:56am PDT

अलाया खुद को फिट रखने के लिए योग के साथ-साथ वर्कआउट भी करती हैं। उन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान अपने इंस्‍टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्‍हें 18 एक्‍सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा है, ''ईमानदारी से कहूं, तो मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो होम वर्कआउट्स से नफरत करती हूं। लेकिन इस तरह से इस समय में सीखना और करते रहना जरूरी है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि हम इससे अपनी हेल्‍थ का पहले से अधिक ध्‍यान रख सकते हैंं। ऐसे कई वर्कआउट हैं जिन्हें आप ऑनलाइन पा सकते हैं, इस आधार पर कि आप शरीर के किस हिस्‍से पर ध्यान फोकस करना चाहते हैं और किस तीव्रता के लेवल की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं।'' इस वीडियो में वह ये वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रही हैं:
''इसके बीच जितनी बार चाहें उतनी बार स्ट्रेचिंग और रिलैक्‍स करें! कोई जल्‍दी नहीं करें! प्रत्येक का शरीर अलग होता है, वह करें जो आपके लिए सही है और इसे अपनी स्‍पीड से करें। आप सभी को ढेर सारा प्यार! घर रहें, सुरक्षित रहें .. और स्वस्थ रहें।'' आप भी इस वीडियो को देखकर आसानी से ये सारे वर्कआउट कर सकते हैं।
अलाया ने नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' से हिंदी फिल्म इंडस्‍ट्री में कदम रखा। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान मुख्य किरदार में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अलाया के काम को काफी सराहना मिली है। और उनकी फिटनेस को तो लोग काफी पसंद करते ही हैं। अगर आप भी उनकी तरह फिटनेस चाहती हैं तो उनके फिटनेस रूटीन को फॉलो कर सकती हैं। लेकिन कठिन योग को करने से पहले एक बार एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर ले लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

अन्य समाचार