खुशखबरी: अब अमेरिका की इस दवा से भारत में होगा कोरोना मरीजों का इलाज!

इंटरनेट डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र लगभग 63 लाख हो गई है। लम्बा समय गुजरने के बाद भी अभी तक दुनिया को कोरोना वायरस की वैक्सीन और दवा बनाने में सफलता नहीं मिली है।


हालांकि कुछ दवाएं कोरोना के इलाज में सहायक जरूर नजर आई हैं। इन्हीं में से एक है अमेरिकी कंपनी गिलियड साइंसेज द्वारा तैयार मेडिसिन रेमडेसिविर है। अब इस दवा के माध्यम से भारत में भी कोरोना मरीजों को इलाज किया जाएगा। खबरों के अनुसार, भारत की दवा नियामक निकाय सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने अमेरिका की इस दवा के उपयोग को लेकर अनुमति दे दी है।

खबरों के अनुसार, अमेरिका से रेमडेसिविर दवा को मुंबई की एक कंपनी क्लिनेरा ग्लोबल सर्विसेज द्वारा मंगवाया जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों पर इस दवा का उपयोग केवल पांच दिनों के लिए किया जाएगा।
बताया जा रहा है एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिविर के उपयोग से 65 प्रतिशत मरीजों में 11 वें दिन हालत अच्छी नजर आई है। अमेरिका की ओर से भी इस दवा की कामयाबी के बारे में ऐलान किया जा चुका है।

अन्य समाचार