ससुर-दामाद के खाते से 70 हजार रुपये उड़ाए

आरा। साइबर गिरोहों द्वारा ससुर -दामाद के खाते से करीब 70 हजार रुपये उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर आरा नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा कि शहर के पकड़ी निवासी अरविद कुमार का खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में है। इस दौरान साइबर गिरोह के सदस्यों ने उनके खाते से बीस हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। बाद में उनके ससुर मान बहादुर के खाते से अलग-अलग दो बार में करीब 47 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पीड़ित अरविद कुमार के अनुसार एक संदिग्ध बार-बार फोन कर रहा था और अपना नाम संजय बता रहा था। उसने एक नंबर पर मैसेज करने को कहा था ।इसके बाद खाते से पैसा कट गए । बाद में इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी गई। खाता का डिटेल निकाला जा रहा है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार