बांदा. चित्रकूटधाम मंडल में चित्रकू ट को छोड़कर अन्य तीन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर ब्रेक लगा हुआ है. मंडल में के चारों जिलों में मौजूदा समय में 31 पाजिटिव मरीज हैं. इनमें सबसे ज्यादा 20 चित्रकूट में हैं. महोबा 8, हमीरपुर में 2 और बांदा में मात्र एक सक्रिय संक्रमित बताया गया है. 43 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. मंडल में संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा कुल 74 है. राजकीय मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डा. मुकेश कुमार यादव के मुताबिक मेडिकल कालेज से अब तक 1022 और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 824 (कुल 1846) नमूने जांच को भेजे जा चुके है. इनमें 1676 की रिपोर्ट निगेटिव आई.86 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है. उधर, रविवार को 235 प्रवासी मजदूरों को 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी हो जाने पर रोडवेज बसों से उनके पैतृक गांवध्घर भेज दिया गया. तहसीलदार अवधेश निगम ने बताया कि यह मजदूर 16 मई सूरत से विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे. मजदूरों को जाते समय श्रमिकों को खाद्यान्न की राशन किट दी गई.