महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्‍या 67655, अब तक 2286 की गई जान

मुंबई.महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2487 नये मामलों की पुष्टि हुई है और 89 मौतें दर्ज की गई हैंं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 67,655 तक पहुंच गई है. अब तक 2286 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के 38 नये मामले सामने आये. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के अनुसार इस इलाके में संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 1771 तक पहुंच गयी है, अब तक कुल 71 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. बता दें कि महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को 114 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और एक की मौत दर्ज की गयी थी. राज्‍य में अब तक 2325 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 26 की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक की सबसे अधिक 116 मौतें दर्ज की गई थीं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2682 नये मामले सामने आये थे. कुल मामलों की संख्‍या 62228 थी, जो अब बढ़कर 67,655 तक पहुंच गई है.

अन्य समाचार