चंबा/सोलन.हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. दिल्ली से लौटी 29 वर्षीय महिला, तमिलनाडु से लौटा 27 वर्षीय व्यक्ति और 18 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन्हें बनीखेत में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था. संक्रमितों को बालू कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं सोलन के रामशहर में दो कोरोना संक्रमित मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक 336 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब कोरोना के 211 एक्टिव मामले हो गए हैं. 116 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. पांच लोगों की मौत हो चुकी है.