प्रशानिक अधिकारियों संग पुलिस बल ने दुकानदारो और ग्राहको दी कड़ी चेतावनी

फतेहपुर. जनपद के अंतर्गत कस्बा जहानाबाद में आज उपजिलाधिकारी बिँदकी प्रहलाद सिंह व अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में बगैर रुमाल, माक्स तथा बगैर रूटीन के दुकान खोले जाने पाए जाने पर व्यापारियों पर लगाया जुर्माना गया. लालूगंज तिराहे पर काबिज अतिक्रमण को हटवाया. आपको बता दे कि कस्बा जहानाबाद में आज दोपहर उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह बाजार लालूगंज पहुंचे जहां बगैर मुह ढके लोग घूम रहे लोगों को देखकर कड़ी चेतावनी देते हुए जुर्माना लगाना शुरू किया, देखते ही देखते बाजार में दुकानदारों ने अपने-अपने शटर गिराकर किसी बड़ी कार्यवाही के भय से इधर-उधर भागने लगे. जैसे ही दुकानदारों को यह मालूम हुआ कि सोशल डिस्टेसिग तथा बिना माक्स लगाए लोगों पर कार्यवाही की है. तब व्यापारियों ने राहत की सांस ली. वहीं बगैर शेड्यूल के दुकान खोले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हुई. कस्बे में बगैर माक्स लगाये हुए लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया. बीते 2 दिन पूर्व उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों को ग्राहकों से अपील की थी कि मुंह पर रुमाल या माक्स का प्रयोग करके ही घरों से जरूरत कार्य मे ही बाहर निकले और अनावश्यक रूप से घरों से न निकलने की अपील की थी . जैसे ही बाजार में पहुंचे तो साप्ताहिक बाजार के दिन होने के कारण बाजार में भारी भीड़ का माहौल था उप जिलाधिकारी ने लगभग आज एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्यवाही हुई . लालूगंज तिराहे पर अधिकारियों संग पुलिस बल ने काबिज अतिक्रमण को देख उसे तुरंत हटवाकर काबिज मुक्त कराया.उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि आज शनिवार बाजार दिवस पर काफी दुकानदारों व क्षेत्रीय ग्राहको के मुँह पर बिना माक्स व रुमाल बांधे दिखे और कई दुकानदार सैनिटाइजर और दुकान ने गोलाकार चिन्ह नही बनाये तथा रूटीन का अनुपालन न करते हुए दुकानें खोलकर भीड़ एकत्रित कर शोसल डिस्टेसिग की धज्जियां उड़ाते हुए पाया गया जिन पर कार्यवाही की गई. अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि लगभग घ्10000 के करीब माक्स तथा दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना वसूला गया है यह कार्यवाही निरतंर जारी रहेगी.

अन्य समाचार