अलीगढ़. कोरोना वायरस के विरूद्ध जारी लड़ाई में संक्रमित मरीजों का ठीक होना एक बड़ी उपलब्धि है. अमुवि के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज से तीन और रोगी स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं जिसमें 6 साल की एक लड़की भी शामिल है. 48 वर्षीय एक पुरूष रोगी तथा 6 वर्ष की लड़की को कल डिस्चार्ज किया गया था जब कि लगभग 40 वर्षीय एक महिला को आज मेडीकल कालिज के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान स्वास्थ लाभ प्राप्त हुआ और उसे मेडीकल कालिज से जो एल0-2 कोविड अस्पताल है अब एल0-1 अस्पताल भेजा गया है. इन संक्रमित मरीजों का इलाज प्रोफेसर एस0एफ0 हक, प्रोफेसर कामरान अफजाल, डा0 एम0 असलम, डा0 उवैस अशरफ, डा0 शाद अबकरी तथा डा0 इराज ने किया. जेएनएमसी प्राचार्य प्रो. शाहिद सिद्दीकी ने कहा है कि कोरोना संक्रमित रोगियों की देखभाल के विशेष प्रबन्ध किये गये हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती रोगियों पर चिकित्सक लगातार निगरानी रख रहे हैं और उनका प्रभावी तरीके से इलाज भी हो रहा है. अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मेडीकल कालिज के डाक्टरों और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की और कोविड मरीजों के ठीक होने की गति में तेजी आने पर संतोष व्यक्त किया.