सोनभद्र/रामगढ़ : चतरा ब्लाक के पुरनाकला गांव निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमित मिलने से संख्या बढ़कर नौ हो गई है. इस वजह से पुरनाकला गांव को सील कर दिया गया है. उसके परिवार के 14 सदस्यों का स्वैब जांच के लिए भेजा जाएगा. उधर कोरोना संक्रमित मथुरा का युवक स्वस्थ हो गया है. उसका उपचार मंडलीय अस्पताल मीरजापुर चल रहा था. उसे घर भेज दिया गया है.
चतरा ब्लाक के पुरनाकला का 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. वह 13 मई को मुंबई से घर लौटा था. हालांकि घर लौटने के बाद वह घर नहीं गया और घर से सात सौ मीटर दूर पाही पर अकेले रह रहा था. परिवार के लोग घर से भोजन लेकर जाते लेकिन, दूर रखकर ही चले आते. उसके मुंबई से लौटने की जानकारी जिला प्रशासन को प्रधान ने दी थी. प्रधान की सूचना पर 26 मई को उसके स्वैब का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. रविवार को उसके स्वैब की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही उस व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा को दी गई. इसके बाद एंबुलेंस से उसे एक दिन पहले ही जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था. रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसी के साथ पुरनाकला गांव को सील कर दिया गया है. सीएचसी प्रभारी डा. रोहित कुमार ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार में छोटे बड़े कुल 14 लोग हैं. सभी का स्वैब जांच के लिए भेजा जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. दूसरी तरफ जिला में आठ मई को गुजरात से आई श्रमिक विशेष ट्रेन में मिले चार कोरोना पॉजिटिव में एक स्वस्थ हो गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि जो युवक स्वस्थ हुआ है वह मथुरा का रहने वाला है. उसका उपचार मंडलीय अस्पताल मीरजापुर में चल रहा था. उपचार के दौरान उसकी दो जांच कराई गई और दोनों निगेटिव आई है. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया है.