आज हम आपको कानों में जमा मेल को हटाने का सबसे अच्छा और आसान उपाय बताने वाले है । अगर आप भी कानों में जमा मेल की सफाई को लेकर परेशान रहते है तो यह पोस्ट आपके लिये ही हैं ।
ये आसान नुस्खा उगाएगा आपकी चेहरे की दाड़ी मूंछ, जान लें क्या…
रिलेशनशिप : इन 3 इशारों से समझें, आपका पार्टनर आपको दे रहा…
पीठ दर्द से युवाओ को हो सकती है ये गंभीर बीमारियां, देखिये…
गर्भावस्था में दूध पीने की सही मात्रा, तरीका व इससे जुड़े…
आपको इस उपाय को करने के लिये आपको दो चीजों की जरूरत पढ़ने वाली है । इसमें पहला है सरसों का तेल और दूसरा है ईयर क्लीनर । ये दोनों चीजें ही आपको आसानी से मिल जायेंगी ।
इस उपाय करने के लिये आप सबसे पहले अपने कानों में दो दो बूंदें तेल की डालनी हैं । अब आपको केवल 15 मिनट तक रुकना है । कानों में सरसों के तेल को डालें हुए जब 15 मीनट हो जाते है तो आपके कान में सरसों का तेल जमा मेल के साथ पूरा घुल जाता है । अब आपके कानों में जमा हुआ मेल बाहर निकलने के लिये तैयार है ।
15 मिनट के बाद आप अपने कानो में ईयर क्लीनर को सावधानी पूर्वक अंदर डालें और धीरे धीरे बाहर निकालने की कोशिश करें । आप ईयर क्लीनर को बहुत ज्यादा अंदर तक नहीं डालें नहीं तो आपको चोट पहुंच सकती है ।
आपमें से ज्यादातर लोग इस उपाये को जानते भी होंगे , लेकिन जो लोग इस उपाय को नहीं जानते है उसके लिये यह उपाय रामबाण साबित हो सकता है । सरसों के तेल के कारण कानों में जमा मेल ईयर क्लीनर से आसानी से चिपक जाता है और आप कानों में जमा मेल को आसानी से निकाल सकते है ।