ड्राईविंग टैस्ट देने सम्बन्धी तारीख़ और समय लेने के लिए पहले करवानी होगी बुकिंग
चंडीगढ़, 28 मई:
पंजाब सरकार ने नागरिकों को रैगूलर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ड्राइविंग टैस्ट देने सम्बन्धी समय और तारीख़ की प्री-बुकिंग करवाने की सुविधा देने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग टैस्ट के इस मंतव्य के लिए ड्राइविंग ट्रैक 1 जून, 2020 से कार्यशील हो जाएंगे।
डॉ. अमरपाल सिंह ने आगे कहा कि एक और विशेषता जिसे शुरू किया गया है, वह है कि लाइसेंस के टैस्ट का नतीजा और लाइसेंस बनाने सम्बन्धी प्रक्रिया एक ही दिन के अंदर शुरू की जाएगी। हरेक ट्रैक पर उपलब्ध स्लॉट्स की संख्या 40 तक सीमित कर दी गई है, जिससे कोविड-19 के मद्देनजऱ शारीरिक दूरी को बरकरार रखा जा सके। जनता की सुविधा के लिए अब व्यक्ति अपनी परीक्षा देने के लिए जि़ले में किसी भी ट्रैक की चयन कर सकेगा, जबकि पहले सिफऱ् एक ही टैस्ट ट्रैक चुनना पड़ता था।
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कहा कि लर्नर लाइसेंस संबंधी पहले वाली विधि ही जारी रहेगी और जनता यह लाइसेंस 500 से अधिक सेवा केन्द्रों और आरटीए / एसडीएम कार्यालयों से प्राप्त करने के योग्य होंगे।
''मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत जारी किए गए सभी दस्तावेज़ों के नवीनीकरण के लिए कोई लेट फीस नहीं ली जाएगी, जिसमें फरवरी 2020 के बाद ख़त्म हुए ड्राइविंग लाइसेंस भी शामल हैं।'' स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कहा कि टैस्ट देने सम्बन्धी प्री-बुकिंग के लिए कोई भी वैबसाईट www.sarathi.parivahan.gov.in पर लॉगइन कर सकता है।