इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से सोने-चांदी की वायदा कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमतों में आज सुबह 0.56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
इसके साथ ही सोने ने 261 रुपए की गिरावट के साथ 46,061 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड किया। वहीं आज सुबह एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत में भी 0.53 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इससे यह सोना 248 रुपए की गिरावट के साथ 46,294 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया।
वहीं चांदी की वायदा कीमतों में भी आज अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर आज सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत में 0.47 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके साथ ही इसने 223 रुपए की गिरावट के साथ 47,598 रुपए प्रति किग्रा पर ट्रेंड किया। देश में कोरोना संकट के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।