गर्मियों में घर से निकलते वक्त आपके साथ अपनी वॉटर बॉटल होना बहुत जरूरी है। कोरोना की वजह से तो वैसे ही आपको घर का पानी ही पीना चाहिए। कुछ लोग गर्मियों में ठंडा पानी पिए बगैर नहीं रह पाते। ऐसे में वह एक दिन पहले ही फ्रीजर में वॉटर बॉटल रख देते हैं, ताकि सुबह ऑफिस या फिर स्कूल-कॉलेज जाते वक्त वह ठंडी पानी की बोतल साथ रख सकें, जिससे वो देर तक ठंडा पानी पीते रहें। मगर तेज गर्मी के चलते बर्फ जल्द पिघल जाती है और सारे का सारा पानी गर्म हो जाता है।
पानी को ठंडा रखने का तरीका
-आप हर रात अपनी प्लास्टिक की बोतल को आधे से भी थोड़ा कम भरें। फ्रीजर में रखने से पहले सूप बाउल के साथ मिलने वाला चम्मच फ्रीजर में उल्ट रखें।
-अब बोतल को ढक्कन की तरफ उस चम्मच पर लेटा दें।
-बोतल की गर्दन चम्मच के ऊपर होनी चाहिए। ध्यान रहे बोतल फिसल न जाए, उसे सही ढंग से टिकाकर रखें।
-अब जब आप सुबह देखेंगे तो बोतल में लंबे आकार की बर्फ जम जाएगी।
-अब घर से निकलते वक्त बची हुई जगह में फ्रिज का ठंडा पानी भर लें।
-ऐसा करने से एक तो तुरंत ठंडा पानी पीना आपके लिए आसान हो जाएगा और दूसरा पानी धीरे धीरे ठंडा होता रहेगा।
-एक दम इकट्ठा पिघल कर गर्म नहीं होगा।
स्पेशल टिप
पानी जितना बताया गया है बर्फ जमाने के लिए उतना ही भरिएगा। नहीं तो ढक्कन के आगे बर्फ जम जाएगी।