अच्छा तो इसलिए नहीं कर पाते लोग जिंदगी में कुछ भी।

अच्छा तो इसलिए नहीं कर पाते लोग जिंदगी में कुछ भी।

अक्सर देखा जाता है, की लोग अपनी जीवन में करना तो बहुत कुछ चाहते हैं, लोगों के सपने बहुत बड़े बड़े होते हैं लेकिन बहुत कम लोगों के सपने ही पूरे होते हैं, अब ऐसा क्यों होता है, ऐसा इसलिए होता है कि, जिन लोगो के सपने पूरे होते हैं और जिन लोगों के सपने पूरे नहीं होते उनमें अनेक अंतर होते हैं, आगे हम देखेंगे कि उन दोनों में क्या अंतर है,
1- सिर्फ सोचना,
जो लोग अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं मै उनसे एक बात कहना चाहूंगी, की आपको फालतू की चीज़ों के बारे में सोचना छोड़ना होगा, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा आप अपना समय सिर्फ सोचने मै निकाल देते हो, आप सोचते रहते हो अपने परिवार के बारे में उनको समस्याओं के बारे में आप जानते हो की दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है, जिसके पास समस्या नहीं है, जो इंसान सफल होता है, उसके पास सबसे ज्यादा समस्याएं थी, वह उनका सामना करते हुए आगे बड़ता है, और एक दिन आगे निकल भी जाता है, और आप सोचते रहते हो कहीं इस इंसान के बारे में कहीं उस इंसान के बारे मे जबकि आपको अच्छी तरह से पता है कि वह कोई इंसान आपकी सहायता नहीं कर सकता, इसलिए आपके जीवन में जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह करो, और जो काम करना है आपको उसका प्लान बनाओ और उस पर काम करना सुरु करो, वरना सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होगा, .
2- अपनी पिछली जिंदगी जीना, .
दोस्तो बहुत से लोग होते है, जो करना तो बहुत कुछ चाहते हैं, लेकिन वह अपनी पिछली जिंदगी से ही बाहर नहीं निकल पाते तो आगे कैसे जाएंगे, पीछे जो हुआ उससे छोड़ो भविष्य को देखो, .
3-किस्मत को दोष देना , .
दोस्तो बहुत से लोग होते हैं, जो सोचते हैं, की सब किस्मत का खेल है, ऐसा कुछ नहीं होता, अगर आपके सामने खाना रक्खा हुआ है, और आप चाहते हो मै कोई मेहनत ना करूं और यह खाना मेरे पेट मै चला जाए तो आप सिर्फ देखते रहेंगे और कोई दूसरा आ कर खाना खा जाएगा, और आप फिर कहोगे मेरी तो किस्मत में ही नहीं था, तो खुद पर भरोसा कीजिए किस्मत पर नहीं, .

अन्य समाचार