हम सभी के पेट में कई प्रकार के कीड़े मौजूद रहते हैं जो हमारी सेहत के लिए लाभकारी भी होते हैं. वहीं इनमें कुछ ऐसे भी कीड़े होते हैं जो हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकते हैं.
जी दरअसल इनका पेट से सफाया करना बहुत जरूरी होता है और जब यह लंबे समय तक पेट में मौजूद रहते हैं तो हमे बड़े नुकसान दे सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं घरेलू नुस्खा, जिसको अपनाकर पेट में मौजूद हानिकारक कीड़ों को मारने में मदद मिल सकती है.
आइए जानते हैं. आप सभी को बता दें कि पेट में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को मारने के लिए हम जिस घरेलू नुस्खे को बताने जा रहे हैं वह नींबू से तैयार होगा. जी दरसल नींबू एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो हमें बड़ी आसानी से मिल जाता है और इसका सेवन कई लोगों के द्वारा नियमित रूप से भी किया जाता है. ऐसे में नींबू को पौष्टिक तत्वों से भरपूर माना जाता है और इसी के साथ विटामिन-सी और सिट्रिक एसिड का समृद्ध स्रोत भी इसे ही माना जाता है.
इसी वजह से पेट में मौजूद खराब बैक्टीरिया को मारने के लिए यह बेहतरीन रूप से कार्य कर सकता है. अब आपको हम बताते हैं कि करना क्या है. इसके लिए सबसे पहले नींबू को काटकर इसका रस अच्छी तरह निकाल लें. अब एक गिलास पानी लें और उसमें नींबू रस और एक चुटकी नमक को अच्छी तरह मिला लें. अब इसके बाद इसका सेवन करें. ध्यान रखे कि हफ्ते में इस ड्रिंक का कम से कम 2 बार सेवन करें. इससे आपको बड़ा लाभ होगा.