पौष्टिक आहार से बढ़ती है बच्चों की लंबाई

आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को आकर्षक दिखने की चाह होती है. एक आकर्षक व्यक्तित्व का स्वामी वही होता है, जिसकी लम्बाई - चौड़ाई एक सही अनुपात में होती है. जिस व्यक्ति का कद लम्बा होता है, वह लोगों में अपनी एक अलग पहचान बना लेता है. आप को भी यह चाहत होती है की आप का बच्चा भी बड़ा होकर एक आकर्षक व्यक्तित्व का स्वामी बने. इसके लिए आपको अपने बच्चे के खान - पान और रहन - सहन का ध्यान रखना होगा. सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से सभी वर्ग के परिवारों के बच्चों की लम्बाई पिछले कुछ दशकों में बढ़ी है. अब हर वर्ग के लोग अपने बच्चों को ज्यादा बेहतर और पौष्टिक आहार दे पा रहे हैं. पौष्टिक आहार का महत्व इतना है की इससे बच्चो की लम्बाई में करीब 4.5क्म की बढ़त पिछले कुछ दशकों में हुई है. अपने बच्चे की शारीरिक लम्बाई को बढ़ाने के लिए इन बातों का ध्यान रखिये अपने बच्चे की लम्बाई बढ़ाने के लिए उसके भोजन और व्यायाम दोनों पर ध्यान देना आवश्यक है, क्योकि हार्मोनल असंतुलन और पौष्टिक भोजन के अभाव की वजह से भी बच्चे की लम्बाई नहीं बढ़ पाती है. कभी - कभी इसके लिए वंशानुगत कारण भी जिम्मेदार होते हैं. कैल्शियम, आयरन मिनरल, विटामिन प्रोटीन से बनी चीज़े अपने बच्चे को नियमित रूप से खिलानी चाहिए. जिससे सही ढंग से बच्चे का विकास हो सके. अपने बच्चे को रोज सुबह, शाम एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी और चार बूद शिलाजीत डालकर पिलाये. दो चम्मच अश्वगंधा दूध के साथ पिलाये. प्याज़ और गुड़ एक साथ मिलाकर खिलाने से भी लम्बाई बढ़ती है. दो काली मिर्च के साथ 20 ग्राम मक्खन के साथ खिलायें. अपने बच्चे को मशरुम, पनीर तथा दूध से बने सभी खाद्य - पदार्थ को किसी भी रूप में खिलाएं. इसके अतिरिक्त बादाम, दाल तथा टोफू में भी विटामिन डी पाया जाता है. सूर्य की किरणे विटामिन डी का सबसे अच्छा श्रोत है, अतः बच्चे की लम्बाई बढ़ाने में यह चीज़े ज्यादा कारगर है. चूना, पानी, दूध या दही में मिलाकर सेवन करने से बच्चे की लम्बाई 18 साल के बाद भी बढ़ सकती है. बच्चों को कम से कम 8 घंटे की नींद ज़रूरी है. बढ़ते हुए बच्चे को रोज व्यायाम तथा योगा भी करना चाहिये. प्रति दिन साइकिलिंग, रस्सी कूदना, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, तैराकी भी करना चाहिये, जिससे हड्डियां तथा मांसपेशियां मज़बूत होती हैं, जो बच्चे की लम्बाई बढ़ाने में सहायक होती हैं. हरी पत्ते दार सब्ज़ियां अपने बच्चे को खिलायें. पालक का साग और ब्रोकली अधिक मात्रा में खिलायें, जिससे बच्चों की लम्बाई बढ़ेगी. मछली का सेवन अधिक मात्रा में बच्चे को कराएं, जो लम्बाई बढ़ने में कारगर उपाय है, इसके अतिरिक्त नियमित जीवन शैली से बच्चे को रहना सिखाएं. 23 मई फीचर

अन्य समाचार