गर्मी में फोड़े-फुंसी की समस्या से कैसे पाए छुटकारा, जानिए

गर्मी में फोड़े-फुंसी की समस्या बढ़ जाती है. ज्यादातर फोड़े-फुंसी बैक्टीरियल इन्फेक्शन से निकलते हैं. बचाव के देसी उपाय- हल्दी : इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी व एंटीसेप्टिक गुण होते हैं.

एक चम्मच हल्दी पाउडर में पानी, दूध या एलोवेरा कारागार मिलाकर आधा घंटा लगाकर छोड़ दें. फिर सूखने पर पानी से धो लें. इससे चेहरे पर ग्लो भी आ जाएगी. नारियल ऑयल : इसमें एंटीबैक्टीरियल व एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं. शरीर में दाने निकलने पर नारियल ऑयल लगा सकते हैं. तुलसी पत्ती : ये एंटीबैक्टीरियल होते हैं. फोड़े-फुंसियों पर इसकी पत्ती का लेप लगाते हैं. इसका काढ़ा पीने से आंतरिक संक्रमण से बचाव होता है. इसके साथ ही दूसरी स्किन डिजीज का खतरा भी घटता है। नीम की पत्ती : एंटीवायरल व एंटीफंगल गुण के कारण नीम फोड़े-फुंसियों को ठीक करता है. इसकी पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं व फोड़े-फुंसियों पर लगाकर 20 मिनट रहने दें व फिर साफ पानी से धो दें. ऐसा दिन में 3-4 बार कर सकते हैं.

अन्य समाचार