भोजपुर। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिग भी की गई। हालांकि, फायरिग में कोई हताहत नहीं हुआ। गोलीबारी से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। मारपीट में दोनों पक्ष के कुल सात लोग जख्मी हो गए। घायलों में रूची कुमारी, कुणाल चौधरी, मंजीत चौधरी व रितीक चौधरी एवं दूसरे पक्ष के सत्येन्द्र चौधरी, नारद चौधरी व शिव मुनी चौधरी शामिल हैं। सभी का इलाज उदवंतनगर सीएचसी में कराया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दोनों पक्षों से छह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। झड़प में कुणाल चौधरी, मंजीत चौधरी व रितीक चौधरी व दूसरे पक्ष के सत्येन्द्र चौधरी, शिव मुनी चौधरी व नारद चौधरी घायल हुए है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है। लगभग 10 राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही। पुलिस के अनुसार टोनबाजी को लेकर वाद-विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस