क्या आपने कभी अपने पैरों को दीवार के सहारे ऊपर उठाने की कोशिश की है? अगर नहीं, तो इसे आपको जरूर करना चाहिए, क्योंकि यह आपकी हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है। अगर आप इस अद्भुत योग को बेहतर तरीके से करना शुरू करते हैं तो यह आपकी हेल्थ को कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है। जी हां ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने से लेकर एनर्जी बढ़ाने और एड़ी के दर्द से राहत पाने के लिए इस पोज का करें। इसके अलावा यह टखनों और पैरों की सूजन को दूर करने वाला सबसे अच्छा पोज है। इस पोज को विपरीत करणी या लेग्स अप वॉल पोज के नाम से जाना जाता है, इस पोज को मन और बॉडी के लिए सबसे शांत और अच्छे पोज में से एक माना जाता है।
जी हां थका देने वाले दिन के बाद कौन रिलैक्स नहीं करना चाहता? लेकिन सोफे पर अपने पैर रखने के बजाय, उन्हें दीवार पर ऊपर उठाने की कोशिश करें - यह पोज न केवल आपको रिलैक्स करने में मदद करता है, बल्कि आपके लिए कई तरह से फायदेमंद है। अधिक फायदे पाने के लिए हर सुबह और शाम इस योग मुद्रा को करने की कोशिश करें - बस सुनिश्चित करें कि आप इस आसन को खाली पेट ही करें। लेग्स अप वॉल पोज एक आसान पोज है जिसमें बहुत अधिक शक्ति या लचीलेपन की जरूरत नहीं होती है और यह ज्यादातर लोगों द्वारा किया जा सकता है जब तक कि चिकित्सा देखरेख में न हो। क्या यह योग हमारे लिए इतना फायदेमंद है यह जानने के लिए हमने फिटनेस एक्सपर्ट टीना से बात की तब उन्होंने हमें इसके फायदों के बारे में विस्तार से बताया। आइए जानें उन्होंने क्या कहा?
एक्सपर्ट की राय
टीना का कहना हैं कि ''इसे करने से ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव होता है और ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव होने से आपकी ज्यादातर बीमारियां अपने आप ठीक हो जाती है। इसे करने से हम रिलैक्स हो जाते हैं, हाइपरटेंशन ठीक हो जाता है, हार्ट ठीक होता है और पीसीओडी की समस्या भी ठीक होती है। ये सारी चीजें ब्लड सर्कुलेशन के इम्प्रूव होने से होती है। आप दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि इस पोज को करने से आपकी ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाती है। हम अपनी बॉडी को किसी भी ऐसी पोजिशन में घूमते हैं जहां हम ग्रेविटी के विपरीत जाते हैं तो हमारा ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव होगा ही होगा। जब आप लेग्स उठाते हैं तो हमारे पैरों और घुटनों की अच्छे से स्ट्रेचिंग हो जाती है। इसके अलावा हमारे घुटनों और पीठ का कनेक्शन होता है। पीठ और घुटनों में एक जैसी नर्व जा रही होती है। इसलिए जब पैरों ऊपर उठाते समय जब हमारे घुटनों में स्ट्रेच आता है और वह सीधे होते हैं तो हमारी पीठ भी सीधी होती है। लेकिन आपको इस पोज को हैवी खाना खाने के बाद नहीं करना है क्योंकि इससे हार्ट पर प्रेशर आता है और डाइजेशन पर असर पड़ता है।''
टीना ने आगे बताया, ''इस पोज को करने की हर किसी की क्षमता अलग होती है। हो सकता है कि किसी को लोअर बैक को उस पोजिशन में लाने में दिक्कत हो। लेकिन जो रनिंग करता है, वह इस पोज को फटाफट कर लेता है। किसी के घुटनों में दिक्कत हो तो वह अपनी टांगों को सीधा कर ही न पाएं। इसलिए इसे हमें धीरे-धीरे बढ़ाना चाहिए। इसे आप सुबह, दोपहर या रात को खाली पेट कर सकती हैं। शुरुआत में 30 सेकंड के 3 स्टेप्स में 3 बार करना चाहिए।''
लेग्स अप वॉल पोज के फायदे
लेग्स अप वॉल पोज करने का तरीका
सावधानी
ऐसे लोगों को एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए। जिन्हें ग्लूकोमा, हाई ब्लड प्रेशर, हर्निया की समस्या है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी इस एक्सरसाइज को नहीं करना चाहिए।
तो खुद को फिट रखने के लिए आप कब कर रही हैं ये एक्सरसाइज। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुडे रहें।