पिछले दो दिन में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है. इसी के साथ गोल्ड 895 रुपये प्रति ग्राम सस्ता होकर 46966 रुपये पर आ गया है. मंगलवार सवेरे सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में काफी गिरावट देखी गई है. सोमवार को दस ग्राम सोने की कीमत 47861 रुपये तक पहुंच गई थी. चांदी के भाव भी नरम हुए हैं|
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी का कहना है कि ibja पूरे देश के 14 सेंटरों से सोने चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है. राजेश खोसला का कहना है कि सोने चांदी के रेट अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन इनकी कीमतों में मामूली फर्क होता है|
वहीं ज्वैलर्स का कहना है कि लॉकडाउन-4 में दी गई ढील दी गई है. आगामी दिनों में गाइडलाइन्स के आधार पर ज्वैलर्स अपनी दुकानें खोलेंगे. उनका कहना है कि सोने की कीमतों में बढोतरी चिंता की बात नहीं है. हमेशा से ही ऐसा होता आया है. जब कोरोना के चलते शादियों में कम खर्च होगा तो लोग सोने-चांदी की ज्यादा खरीददारी करेंगे. लॉकडाउन के बाद ज्वैलर्स अच्छी मांग की उम्मीद कर रहे हैं|
9 अप्रैल को पहली बार सोना 45201 रुपये के नए रिकॉर्ड तक जा पहुंचा. महज चार दिन बाद ये रिकॉर्ड टूट गया. इसी के साथ 13 अप्रैल को सोना 46034 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया. 15 अप्रैल को सोना 46534 रुपये 10 ग्राम था, 16 अप्रैल को 46928 रुपये था. 18 मई को रिकॉर्ड टूटकर सोना 47861 रुपये पर पहुंच गया|