डब्ल्यूएचए के अध्यक्ष एवं जिनेवा में बहामास के राजदूत केवा बैन ने दिया ये बयान

कोविड-19 के लिए परीक्षण किट तक पहुंच में सुधार तथा भविष्य के टीके व इलाज के लिए सर्वसम्मति से 73 वीं दुनिया स्वास्थ्य सभा (डब्ल्यूएचए) ने संकल्प पारित किया है.

डब्ल्यूएचए के अध्यक्ष एवं जिनेवा में बहामास के राजदूत केवा बैन ने मंगलवार को यह घोषणा की. श्री बैन ने एसेंबली में कहा,'मैं इसे इस रूप में लेता हूं कि इस पर कोई असहमति नहीं है व संकल्प को पारित किया जाता है.'
दुनिया स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम ग्रेब्रेयेसियस ने सोमवार को जोर देते हुए बोला कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस'कोविड 19'के कारण दुनिया के देश एकजुट हुए हैं व सभी को इस वायरस को सतकतार् से लेना चाहिए तथा इस पर आवश्यक ध्यान भी देना चाहिए. श्री तेद्रोस ने दुनिया स्वास्थ्य सभा में सोमवार को कहा,' यदि इस वायरस ने हमें कुछ सिखाया है तो वह है विनम्रता. हम सभी को कोरोना वायरस को सतर्कता से लेना चाहिए व इस पर ध्यान देना चाहिए. यह ऑस्ट्रेलिया में लगी बुशफायर की तरह फ़ैल सकता है.' उन्होंने कहा, 'यह वायरस सक्षम, तेज व खतरनाक है. यह एक तरह से अंधेरे में कार्य कर सकता है व चुपचाप फैल सकता है यदि हम ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो आकस्मित विस्फोटक गति से फ़ैल सकता है. अगर हम तैयार नहीं हैं यो यह एक तरह से बुशफायर का रूप ले सकता है.'
उन्होंने इस वायरस को खतरनाक शत्रु करार देते हुए बोला कि इस वायरस से दुनिया में अब तक तीन लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है लेकिन यह आंकड़े इसके असर को पूरी तरह से नहीं दशार्ते हैं. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने बोला कि डब्ल्यूएचओ यही चाहेगा कि सारे दुनिया में स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए व वैश्विक समुदाय को यह सुनिश्चित करने के लिए हर कोशिश करना चाहिए कि यह महामारी फिर न फैले. गौरतलब है कि डब्ल्यूएचए की दो दिवसीय मीटिंग सोमवार को प्रारम्भ हुई, जिसमें कोविड-19 को लेकर भविष्य की रिएक्शन पर औनलाइन चचार् की गयी.

अन्य समाचार