आरा। मंगलवार को सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे के बीच बाहरी राज्यों से आई चार ट्रेनों से कुल 408 प्रवासी यात्री आरा पहुंचे, जिनकी थर्मल स्क्रीनिग कराने के बाद उन्हे उनके निर्धारित गंतव्य स्थल के क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया। इस दौरान सुबह 7:13 बजे सूरत से आने वाली नन स्टोपेज ट्रेन भी आरा में रुकी थी, जिससे एक भी यात्री आरा नहीं उतरा। सबसे पहले सुबह 3:38 बजे दादरी से आई नन स्टोपेज स्पेशल ट्रेन से 33 प्रवासी यात्री आरा पहुंचे, जिसमें भोजपुर के 33, रोहतास के 06 तथा अरवल के 05 यात्री शामिल थे। वहीं सुबह 5:55 बजे कोल्हापुर से आई नन स्टोपेज ट्रेन से भोजपुर के 75 तथा रोहतास के 21 यात्री उतरे। जबकि सुबह 6:15 बजे सहारनपुर से आई ट्रेन से भोजपुर के 30, रोहतास के 98, अरवल का 01, बक्सर के 07 तथा कैमूर के 38 यात्री शामिल थे। अंत में सुबह 8:00 बजे सूरत से आई ट्रेन से भोजपुर के 28, रोहतास के 32, अरवल के 09, बक्सर के 25 तथा कैमूर के 11 प्रवासी यात्री उतरे। सभी यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद उन्हें उनके निर्धारित गंतव्य तक पहुंचा दिया गया।
गंगा व सोन में 17 करोड़ से कटाव निरोधी कार्य शुरू यह भी पढ़ें
------------
जाने: किस जिले के कितने प्रवासी यात्री आरा में उतरे
भोजपुर: 155
दुकान से रसगुल्ला वर पेड़ा ले गए चोर यह भी पढ़ें
रोहतास: 157
अरवल: 15
बक्सर: 32
कैमूर: 49
---------------
जानें: किस राज्य से कितने यात्री आरा उतरे
उत्तर प्रदेश: 207
महाराष्ट्र: 96
गुजरात: 105 -------
राजकोट सूरत से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन नहीं पहुंच सकी आरा
- कर्मनाशा में हुआ ट्रेन का आंशिक समापन
- सुबह 8:00 बजे के बाद आरा नहीं पहुंची एक भी ट्रेन
-----------
जागरण संवाददाता, आरा: राजकोट सूरत से मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे आरा आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय बीतने के बाद भी आरा नहीं पहुंच सकी। कारण रेलवे द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक इसका आशिक समापन कर्मनाशा में अचानक सुनिश्चित कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन उतरने वाले अधिकांश श्रमिक कैमूर जाने वाले थे। इसके अलावा इस ट्रेन में रोहतास एवं बक्सर के भी सवार थे। जबकि उक्त ट्रेन में भोजपुर जिले का कोई प्रवासी यात्री मौजूद नहीं था। हालांकि इस ट्रेन के आरा आगमन की पूर्व सूचना के मुताबिक प्रवासी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इसलिए मंगलवार को आरा रेलवे स्टेशन पर दोपहर से शाम तक प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। पर, मंगलवार को सुबह आठ बजे के बाद से एक भी ट्रेन आरा नहीं पहुंची।
--------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस