छिपकली की तरह दिखाई देता ये दुर्लभ जीव, बिना कुछ खाए भी रह सकता है कई साल जिंदा

दुनिया के हर एक जीव के पास कुछ ना कुछ अपनी खास विशेषताएं मौजूद है। ऐसे कई सारे जीव है जो बिना कुछ खाए कई दिनों तक जिंदा रह सकते हैं आज हम आपको एक ऐसे ही दुर्लभ जीव के बारे में बताते हैं। जो बिना कुछ खाए कई सालों से जिंदा रह रहा है। सैलामैंडर नामक यह जीव दक्षिण पूर्व यूरोप के देश बोस्निया और हर्जेगोविना में पानी के भीतर मौजूद गुफाओं में पाया जाता है।

करीब 7 साल से अधिक समय होने के बाद भी अपनी जगह से हिला नहीं है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस जीभ के अविकसित आंखें इन्हें अँधा बनाती हैं शायद इसी वजह से यदि वह अपनी जगह से हिल नहीं सकते। किसी जीव का अपने स्थान से ना हिलना कोई असामान्य बात नहीं है।
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि यह जीव अपना पूरा जीवन पानी के अंदर ही बीतता है। और इसकी उम्र 100 साल की होती है इसका आवास देशों में भी है और यह करीबन 12 साल के बाद ही अपनी जगह बदलता है।

अन्य समाचार